सूरत। देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश की आराधना और पूजा के लिए भक्तों ने अलग-अलग तरह की मूर्तियों की स्थापना की। पूरे देश में लोग गली-मोहल्लों और घरो में अलग-अलग गणेश मूर्ति की स्थापना कर रहे हैं और हर गणेश पांडाल में भी अलग-अलग थीम देखने को मिल रहे है। हर कोई चाहता है कि उनके घर स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति कुछ अलग हो। डायमंड सिटी कही जाने वाली नगरी सूरत में हीरा कारोबारी ने अपने घर में देश के सबसे महंगे गणपति की स्थापना की है, जो 500 करोड़ रुपए की है। इस मूर्ति को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।
सूरत के कतारगांव इलाके में रहने वाले डायमंड व्यापारी राजूभाई पांडव का कहना है कि गणेश जी की प्रतिमा को विशेष रूप से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि 2005 में जब वह रफ-डायमंड खरीद रहे थे, उसी दौरान एक गणेशजी के आकार का हीरा मिला। जिसकी खास बात यह थी कि इसमें नजर आ रही गणेश जी की आकृति में सूंड दाईं तरफ नजर आ रही थी जो कि गणेश जी की मूर्तियों में नहीं होती है। इस वजह से उन्होंने इस गणेश की मूर्ति की आकृति वाले डायमंड को खरीदने का मन बना लिया और निर्णय कर लिया की किसी भी तरह डायमंड के भगवान गणेश को घर लेकर आना है। उन्होंने बताया कि साल 2005 में 29 हजार में यह मूर्ति खरीदी थी, जिसके बाद से हर साल वह अपने घर में इसकी पूजा करते हैं।
डायमंड व्यापारी द्वारा 29 हजार रुपए में खरीदी गई गणेश की मूर्ति की कीमत अब 14 सालों बाद 500 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि वह इस बारे में बोलने से हिचकिचाते हैं, लेकिन यह जरूर कहते हैं कि यह दुनिया का दुर्लभ हीरा है।