बूकना गांव में मंदिर के पुजारी की जलाकर हत्या करने के मामले राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 3 दिन में जवाब मांगा है। जस्टिस सी के सोनगरा की खण्डपीठ ने पवन प्रकाश की पत्र याचिका को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करते हुए यह आदेश दिये है।
करौली के विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के गांव बूकना में गत दिनों पुजारी बाबूलाल को पेट्रोल छिड़ककर जला देने और सवाई माधोपुर में सेक्स रैकेट मामले की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता दिखाते हुए सोमवार को सीआईडी सीबी की टीम सपोटरा पहुंची।
करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र के बूकना गांव में एक मंदिर के पुजारी की जलाकर हत्या के मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करौली एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को अन्य आरोपियों के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं और उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टोल पर ऑपरेटर को टोल वसूलना उस समय महंगा पड़ गया, जब भरतपुर में कार्यरत एएसपी परमाल गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल मांगने पर ऑपरेटरों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी।
सपोटरा वन क्षेत्र में बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कैलादेवी वन क्षेत्र में घंटेश्वर खो गांव के पास टाइगर ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।