राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश दिनेश मेहता ने भंवरी मामले के सहआरोपी व लूणी के पूर्व एमएलए मलखानसिंह के भाई परसराम विश्नोई को उसके बेटे व बेटी की शादी पर 12 दिन के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं।
रेलमंत्रालय द्वारा जोधपुर - दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट को बाड़मेर तक विस्तार करने के पीछे क्या औचित्य हैं। इस निर्णय पर पुन विचार की जरूरत है, क्योंकि मंडोर सुपरफास्ट जोधपुर रेलमंडल की सबसे पसंदीदा ट्रेन में से एक है।
शहर के देवनगर थाना इलाके में सीएचबी सेक्टर एक में रविवार शाम को एक 38 साल के युवक ने फंदा लगा जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि चौहाबो सेक्टर एक में रहने वाले सुशांत पुत्र सुनील रेमजे ने घर में फंदा लगा जान दे दी।
डिस्कॉम की कम्प्यूटर सिस्टम प्रणाली व फॉल्ट कंट्रोल सिस्टम के लिए टेंडर तय करने की तैयारी चल रही है। जयपुर, जोधपर और अजमेर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं के लिए एक ही फर्म को टेंडर मिला है। दैनिक नवज्योति ने पड़ताल की तो पता चला, कि जोधपुर के लिए सबसे महंगा टेंडर तय हुआ है।
परिवहन विभाग ने गुरूवार को अंतिम दिन बीएस फोर 126 व्हीकल और 4 दिन में 454 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया है। इससे वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है। विभाग को इससे अकेले अंतिम दिन 84 लाख रुपए से अधिक का राजस्व मिला है। विभाग में रजिस्ट्रेशन का काम रात तक चलता रहा।
महिला उत्पीडन न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती मनीषा चौधरी ने अपनी पत्नी की नृशंस हत्या करने के आरोपी किशोर भील पुत्र भैराराम भील निवासी भील भाखरी चौपड सूरसागर को आजीवन कारावास की सजा दी और एक लाख के अर्थदण्ड से दण्डित करने के आदेश दिये हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट में 10 अगस्त से जहां वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के साथ ही पर्सनल प्रजेंस से भी सुनवाई होगी। वहीं वाणिज्यिक मामलों की अपीलों की सुनवाई के लिए कोर्ट संख्या 2 में लंच के बाद 2 बजे से जस्टिस संगीत लोढा के साथ जस्टिस अरूण भंसाली सुनवाई करेंगे।