जोधपुर । राजस्थान विवि के शिक्षकों से अभद्र बर्ताव व निलंबन के विरोध में अखिल राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ व व्यास विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर रोष प्रकट किया। महासंघ के प्रदेश संयोजक व व्यास विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.डी.एस.खींची ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के शिक्षक पिछले कुछ दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत हैं। इसके बावजूद अधिकारियों ने शिक्षकों से धक्का-मुक्की की, महिला शिक्षिकाओं से अभद्र बर्ताव तक किया। इसके बाद दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।
जिसके विरोध में व्यास विवि के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कामकाज किया। प्रो.खींची ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक समुदाय डराने धमकाने की इस तरह की कार्रवाई को सहन नहीं करेगा । महासंघ के बैनर तले शनिवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एउदयपुर के शिक्षक भी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में काली पट्टी बांध अपना रोष प्रकट करेंगे। संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि इन निलंबित शिक्षक नेताओं की बहाली तुरंत प्रभाव से हो व रजिस्ट्रार को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के पद से हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।