जोधपुर । केंद्रीय जलशक्ति मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का 28 दिसम्बर को जोधपुर आएंगे। शेखावत शुक्रवार को जयपुर से रवाना हो कर रेलमार्ग से सुबह जोधपुर पहूंच ने के बाद अनेक कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री शेखावत शुक्रवार को जयपुर में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश जी पूनिया के पद ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद जयपुर से रेल मार्ग से रवाना हो कर सुबह 5.30 बजे जोधपुर आयेंगे।
शेखावत जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शनिवार को शेखावत सुबह दस बजे विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि होंगे। शेखावत जोधपुर में चल रही रास्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता शाम चार बजे शामिल होंगे। इसके अलावा एक स्रेह मिलान कार्यक्रम में शरीक होंगे। केंद्रीय मंत्री अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम जोधपुर निवास पर करेंगे। शेखावत 29 को सड़क मार्ग से अजमेर के लिए सुबह रवाना होंगे।