जोधपुर । महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से 282 प्रवासियों को लेकर सोमवार दोपहर 3.10 मिनट पर स्पेशल ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां से दोपहर 3.40 पर यह ट्रेन जयपुर के लिए रवाना हो गई। कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया, कि अन्य राज्यों में काम कर रहे प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। उन्होंने बताया, इस सुविधा से वहां पर फंसे प्रवासी अपने घर वापसी कर रहे है। रेलवे स्टेशन से इनको रोडवेज बसों से गृह जिले में भेजा जा रहा है ।
रेलवे स्टेशन पर सभी की स्क्रीनिंग
आईएएस वंदना सिंघवी ने बताया, कि सभी यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर 10 काउंटर लगा जिलेवार थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद उनके महाराष्ट्र सरकार का यात्रा पास, नाम, पता, मोबाइल नंबर व कहां जा रहे उसका सूची से मिलान किया गया। वहीं इनके लगेज को सेनिटाइज कर, मास्क देकर इनके गृह जिलों के लिए रोडवेज बसों में बैठाया गया। रोडवेज जोधपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक रोडवेज बीआर बेड़ा ने बताया, कि सभी यात्रियों को 8 बसों में बीकानेर, नागौर, बाड़मेर, पाली व ब्यावर के लिए भेजा गया। जोधपुर के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की गई व अधिकांश यात्री अपने साधनो से गए ।