जोधपुर। सेंट्रल जेल के कैदियों में कोरोना का लगातार खतरा मंडराता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर करीब तीन दर्जन कैदियों में कोरोना होने की खबरें चर्चा में रही। इसके साथ ही कुछ कैदियों को कोटा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने के भी कयास सामने आए। हालांकि इसके संबंध में अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर खबरों में कोरोना के जेल में विस्फोटक होने के संबंध में चर्चाएं सामने आई। जिसमें दावा किया गया कि जेल के करीब तीन दर्जन कैदी कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके अलावा कैदियों को शिफ्ट करके इलाज करवाने का भी दावा किया गया। इसके संबंध में नवज्योति ने आलाधिकारियों से सम्पर्क साधने का प्रयास किया, मगर कोई अधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आ पाई।