जोधपुर । लॉकडाउन के कारण स्थगित ट्रेनों का संचालन शुरु होने के बाद रेलमंत्रालय की ओर से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा करने के बाद जोधपुर रेलमंडल की ओर से घोषित चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन बुधवार से शुरु हो गया। रेलवे की ओर से एक जून से दो ट्रेने दो जून से तीन व तीन जून से हावड़ा से चलकर जोधपुर पहुंची ट्रेन को पुन हावड़ा के लिए रवाना किया। चारों ट्रेनों का संचालन आरंभ होने के बाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही पहले की तरह रौनक लौटने लगी है ।
ट्रेनों में बढ़ने लगी यात्रियो की संख्या
लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का संचालन आरंभ होने के बाद बुधवार को जोधपुर रेलमंडल को घोषित चारों ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। जोधपुर रेलमंडल के सीनियर पीआरओ गोपाल शर्मा ने बताया, उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर गाड़ी संख्या 02478 जयपुर - जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन से 3 जून को 347 यात्री जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर पहुंची गाड़ी संख्या 02480 बान्द्रा टर्मिनस - जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से 800 यात्रियों द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन तक यात्रा की गई। हावड़ा से जोधपुर पहुंची गाड़ी संख्या 02307 हावड़ा- जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की संख्या 300 रही ।
डीआरएम पंत कर रहे मॉनिटरिंग
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया, कि जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के निर्देशानुसार ट्रेनों के संचालन पर निगरानी रखते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ समयबद्ध रेल संचालन तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। ट्रेन के रेलवे स्टेशन पंहुचने पर ट्रेन से उतरे यात्रियों के बीच उचित दूरी रखते हुए उन्हें स्टेशन से बाहर निकालने की व्यवस्था की जा रही है। सभी यात्रियों की रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। जोधपुर से वापसी में गाड़ी संख्या 02477 जोधपुर -जयपुर एक्सप्रेस जोधपुर से जयपुर के लिये 373 यात्रियों को लेकर रवाना हुई ।