जोधपुर । किसान दिवस पर बुधवार को काजरी निदेशक डॉ.ओपी यादव ने मशरूम के बीज तैयार करने वाले युवा किसान जितेन्द्र सांखला का मान बढ़ाया है। किसान दिवस के मौके पर काजरी निदेशक डॉ ओपी यादव ने पहल करते हुए जितेन्द्र सांखला के घर पहुंच गए और मशरूम के बीज तैयार करने की जानकारी ली।
पूरा प्रोजेक्ट देखने के साथ डॉ ओपी यादव ने जितेन्द्र सांखला का हौंसला बढ़ाया साथ ही भविष्य में इसी तरह के नवाचार करने की उम्मीद भी जताई। जोधपुर के युवा किसान जितेन्द्र सांखला ने काजरी के वैज्ञानिकों की मदद से मशरूम के बीज तैयार कर रहे है। युवा किसान जितेन्द्र ने कहना है कि कई तकलीफें आई मगर उन्होने हार नहीं मानी और आज उनकी नैय्या पार लग गई। वहीं काजरी निदेशक डॉ. ओपी यादव ने जितेन्द्र की इस पहल की सराहना की।
कृषि क्षेत्र में नवाचार की जरूरत जताई
काजरी निदेशक डॉ ओपी यादव ने कृषि क्षेत्र में काफी नवाचार की आवश्यकता बताते हुए कहा कि हमारे जो युवा किसान हैं वो कृषि क्षेत्र में नवाचार के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे ही एक युवा किसान जितेन्द्र और उनके पिता संतोष सांखला द्वारा मशरूम कलटीवेशन के लिए जो प्रोडक्शन काम इन्होंने शुरू किया है जो काबिले तारीफ है। इसका फायदा पूरे पश्चिमी राजस्थान को मिलेगा।
कृषि वैज्ञानिक एसके सिंह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी हमेशा से चाहते है कि हमारे देश के किसान ऐसा कुछ नवाचार करे जिससे काफी अच्छे दाम किसानों को मिले। मशरूम को शुरू करने से अंत तक तीन महीने के अंदर पैसा डबल से भी ज्यादा हो जाता है।
क्या कहते है युवा किसान जितेन्द्र
युवा किसान जितेन्द्र सांखला ने कहा कि पहले जब शुरूआत की तो काफी बार निराशा हाथ लगी लेकिन धीरे-धीरे प्रयास करते रहे और काजरी के सहयोग से अच्दे मशरूम निकल रहे है। काजरी के सहयोग के बिना यह मुश्किल था।