जोधपुर । जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शहर में पेजयल लाइनों, रिजर्वायर के रखरखाव को लेकर 5 जून रात से 6 जून रात तक 24 घंटे का शटडाउन लिया था। दैनिक नवज्योति टीम ने पानी की मांग, आपूर्ति और रिजर्वायर की क्षमता व केनाल से आवक को लेकर पड़ताल की। जलदाय विभाग के अफसरों का दावा हैं, कि इस गर्मी में जोधपुर को पेयजल के लिहाज से टेंशन नहीं है। क्योंकि शहर में 11 एमसीएफटी की मांग के अनुरूप पानी मिल रहा है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 4 एमसीएफटी पानी सप्लाई हो रहा है।
अभी केनाल से औसत 13.6 एमसीएफटी पानी प्रतिदिन जोधपुर में आता है तथा शहर में 3 रिजर्वायर है। कायलाना व तख्तसागर में 8 जून को 215 एमसीएफटी पानी स्टोर था, जो कि मांग के हिसाब से शहर के लिए 11 दिन का पानी है। जबकि केनाल से पानी की आवक रोज हो रही है, इसलिए स्टोरेज बढ़ेगा। जबकि 70 एमसीएफटी पानी सूरपुरा रिजर्वायर में हैं। ऐसे में पेयजल को लेकर कोई दिक्त नहीं रहेगी।
जानिए, जोधपुर में केनाल से पानी की आवक, सप्लाई और स्टोरेज की पूरी जानकारी
मांग और सप्लाई
शहर की मांग 11 एमसीएफटी प्रतिदिन है और सप्लाई पूरी हो रही है। जबकि 4 एमसीएफ पानी ग्रामीण क्षेत्रों में और 2 एमसीएफटी पानी सूरपुरा फिल्टर प्लांट को मिल रहा है, जो कि 11 एमसीएफटी में शामिल हैं।
केनाल से रोजाना औसत पानी की आवक
अभी केनाल से डेली औसतन 13.6 एमसीएफटी पानी की आवक हो रही है।
कितने रिजर्वायर है और उनकी क्षमता
जोधपुर में 3 रिजर्वायर हैं- कायलाना, तख्तसागर और सूरपुरा। ग्रामीण क्षेत्रों में जो 4 एमसीएफटी पानी सप्लाई होता है वो सीधे कायलाना, तख्तसागर से लेते हैं। जो कि उम्मेद सागर,धवा, कुड़ी व चौखा जाता है। इस हिसाब से 13 एमसएफटी कुल पानी कायलाना व तख्तसागर से उठता है।
अभी कितना पानी स्टोरेज हैं
जोधपुर के कायलाना, तख्तसागर व सूरपुरा में अभी 8 जून को 215 एमसीएफटी पानी बचा है।
केनाल से पानी बंद हो जाए तो क्या होता है
केनाल से पानी बंद होने पर मुख्य केनाल में 25 दनि का पानी स्टोर हो सकता है। इसके अलावा रिजर्वायर भी है हमारे पास। ऐसे में मानसून तक कोई टेंशन नहीं होगी।
इस गर्मी में पानी को लेकर कोई कमी नहीं आएगी : एसई
शहर में वर्तमान पेयजल मांग के अनुरूप जलापूर्ति की जा रही है तथा पेयजल वितरण की स्थिति सामान्य है। राजीव गांधी लिफ्ट नहर से हो रही पानी की आवक तथा कायलाना व तखत सागर में संचित 215 एमसीएफटी तथा सुरपुरा में संचित 70 एमसीएफटी के साथ ग्रीष्म काल मे शहर की जलापूर्ति सामान्य रहेगी। -जेसी व्यास, एसई, सिटी
केनाल से अधिकतम क्षमता अनुसार जीरो आारडी से 23 एमसीएफटी रोज प्राप्त कर जोधपुर तक के 200 किमी तक के रास्ते में विभिन्न ग्रामीण व शहरी योजनाओं को आपूर्ति की जा रही है। -दिनेश पेडीवाल, एडिशनल चीफ इंजीनियर, लिफ्ट केनाल परियोजना