जोधपुर । शहर की उदयमंदिर पुलिस ने जमीन के फर्जी कागजात तैयार वसीयतनामा बनाने वाले एक केस में आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश कर जेल भिजवाया गया है। थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया, लवेराखुर्द निवासी पन्नाराम जाट ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया, कि उसके चाचा पूनाराम की 22 दिसंबर 2011 में मौत हो गई थी।
उनके कोई वारिस नहीं था तब जमीन को पन्नाराम के नाम कर दी। मगर इस जमीन को लेकर भागीरथराम उर्फ भागुराम पुत्र मोतीराम ने नामांतरण खुलवाने के लिए पटवारी से संपर्क किया। प्रकरण को लेकर धोखाधड़ी का केस उदयमंदिर थाने में दर्ज करवाया गया था। थानाधिकारी ने बताया, कि इसमें जांच के बाद अब भागीरथराम उर्फ भागुराम को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया है।