जोधपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रविवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए जोधपुर पहुंचे सचिन पायलट का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार शाम करीब चार बजे जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। शहर विधायक मनीषा पंवार, विधायक हीराराम मेघवाल, करणसिंह उचियारडा, सुनिल परिहार सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने पायलट की अगुवाई की।
पायलट ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया और इसके बाद वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के निवास पर मिलने के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट से पायलट सीधे ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के निवास पर पहुंचे। यहां शादी-समारोह चल रहा है। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा, उनकी पत्नी लीला मदेरणा से मुलाकात की। मदेरणा परिवार ने सचिन पायलट का स्वागत अभिनंदन किया। इसके बाद सचिन पायलट ने मदेरणा परिवार के साथ बंद कमरे में मुलाकात की। इसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती पीसीसी सचिव करणसिंह उचियारडा की माता से मिलने गए। इसके साथ ही पायलट ने अन्य वरिष्ठ लोगों के निवास पर भी उनसे मुलाकात की। वे सोमवार को सुबह जयपुर के लिए रवाना होंगे।