जोधपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनजागरण सभा में सर्व प्रथम राजस्थान के वीर पुरूषों एवं विभिन्न जाति धर्म के देवों ओर महापुरूषों को याद कर उन्हें नमन करने के साथ उद्बोधन शुरू किया। शाह ने अपने उद्बोधन के शुरु में कहा, राजस्थान वह भूमि है जहां वीर देश के दुशमनों के सामने कभी नहीं झुके। इस धरती के वीर दुर्गादास राठौड़ आज भी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है। वीर महाराणा प्रताप, मीराबाई, पन्नाधाय, पाबूजी, तेजाजी, खेतेश्वर, पेड़ो के लिए बलिदान देने वाली अमृता देवी को याद कर उन्हें नमन किया।
उन्होंने कहा, मारवाड़ में पोकरण की भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने धमाका कर देश की शक्ति का परिचय दिया यह भूमि धन्य है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कहा, कि इस वीरों की धरती पर जन्म लेने वाले वीरों के परिजन सौभाग्यशाली है जो इस देश के निर्माण में साथ हैं। खचाखच भरे मैदान में माईक संभालते ही हंसी मजाक के अंदाज में शाह ने लोगों से भारत माता का जयकारा लगाने का आग्रह करते हुए कहा, आप लोगों की आवाज ऐसी बुंलद होनी चाहिए कि राहुल बाबा विदेश में हो तो आवाज वहां तक पहुंच जाए। लोगों ने भी जोश से शाह के साथ नारे लगाकर उनका समर्थन किया।
भारत के टुकड़े-टुकड़े कहने वाले क्या जेल में नहीं होने चाहिए
भाजपा अध्यक्ष शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा, दिल्ली में जेएनयू में नारे लगे थे,भारत तेरे टुकड़े होंगे .... इंशा अल्लाह.... इंशा अल्लाह। कांग्रेस के रहनुमा माने जाने वाले राहुल बाबा वहां जाकर ऐसे लोगों को समर्थन करते हैं। उन्होंने लोगों से सवाल किया, जो देश को तोड़ना चाहते है,देश के टुकड़े करना चाहते हैं, क्या ऐसे लोग जेल में नहीं होने चाहिए। इसपर जनता ने भी जोर से हां में जवाब दिया।
सीएए पर कितना भी विरोध हो हम एक इंच पीछे नहीं हटेंगें
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, सीएए पर कांग्रेस, सपा, बसपा व कम्युनिष्ट पार्टी विरोध करने के साथ देशभर में लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। शाह ने कहा, कोई कितना ही विरोध करे, हम भी जनजागरण कर लोगों को इस काननू की सच्चाई और इससे होने वाले लाभ बताएंगे। लेकिन कांग्रेस व अन्य पार्टियां याद रखें कितना ही हल्ला करो हम इस पर एक इंच भी पीछे हटने वाले नहीं है।
बिल नागरिकता देने का है लेने का कतई नहीं फिर क्यों बवाल
सीएए बिल पर एक के बाद एक खुलासा करते हुए अमित शाह ने कहा, जो विरोध कर रहे हैं। उनको में चुनौती देता हूं कि पहले इस बिल को ढंग से पढ़ ले। इसमें नागरकिता देने की बात कही गई है कहीं नहीं लिखा हैं नागरिकता ले ली जाएगी। उन्होंने फिर राहलु गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, राहुल बाबा विरोध से पहले इसे अच्छी तरह पढ़ ले, हिंदी में नहीं पढ़ सकते तो मैं इटालियन में लिखवाकर दें दूं।