जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे मास्क लगाने के जन आंदोलन के तहत जिला प्रशासन, सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय तथा नगर निगम की ओर से शनिवार को जिला स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया, कि जिला प्रभारी मंत्री एवं विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में शनिवार दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होंगे।
प्रभारी मंत्री सबसे पहले सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय से कोरोना जागरूकता रथ तथा निगम रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कोरोना जागरूकता के उद्देश्य से लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय की ओर से कोरोना जागरूकता एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने वाले ‘गांधीजी के तीन मंतर, जिनका पालन करो निरंतर शीर्षक से तैयार रोचक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में लोक कलाकार अनूठे नवाचार एवं रोचक तरीकों से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हमेशा मास्क पहनने और जीवन रक्षा का संदेश देंगे। इन सब कार्यक्रमों का जोधपुर जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोरोना जागरूकता को लेकर लोगों को संबोधित भी करेंगे। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा, कलक्टर इंद्रजीत सिंह, नगर निगम आयुक्त सुरेश ओला, आर.एस तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।