पोकरण । क्षेत्र के लवां गांव में एक युवक ने शुक्रवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार लवां निवासी नीरजकुमार 28, पुत्र बाबूलाल पालीवाल गत कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। डिडाणिया स्थित राजकीय विद्यालय में गत पांच माह से वह संविदा पर कनिष्ठ लिपिक का कार्य कर रहा था। शुक्रवार को दोपहर वह अपने घर में मां के पास बैठा था।
करीब डेढ़ बजे वह अपने बैठक के कमरे में गया तथा मां की चुनड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारजनों ने शव लटका देखा, तो एकबारगी हड़कंप मच गया और घर में चीख-पुकार मच गई। परिवारजनों ने पड़ौसियों की सहायता से शव को नीचे उतारा तथा पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हेड कांस्टेबल कानाराम विश्रोई अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया तथा मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।