मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नीत सरकार बनने की संभावनाएं प्रकट होने के बीच राज्य सरकार से विधानसभा का सत्र जल्द बुलाये जाने की मांग की है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने प्रदेश में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि प्रदेश के लोगों ने गुपकर घोषणा के पक्ष में मतदान किया है, जिससे साबित हो गया है कि गुपकर गठबंधन केवल कश्मीर पर आधारित राजनीतिक पार्टी नहीं है।
कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर किसान संगठनों का आंदोलन शुक्रवार को 37वें दिन भी जारी रहा। सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने नव वर्ष के अवसर पर नगर कीर्तन आयोजित किया और एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी।
कोरोना वायरस महासंकट के बीच एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो गई है, लेकिन अभी श्रमिक और कुछ स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं। इस बीच भारतीय रेलवे ने एक नया अपडेट जारी किया है। रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए 30 जून 2020 या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है।
महाराष्ट्र के पालघर में हुए हिंसक घटनाक्रम को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस के बीच बयानबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच मंगलवार को कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह पालघर की घटना को राजनीतिक एवं सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
पिछले लोकसभा चुनाव में नजदीकी मुकाबले में हार झेलने वाली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस ने कहा है कि देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था तथा किसानों की बदहाली जैसी स्थितियों के विरुद्ध पार्टी देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित विरोध प्रदर्शनों के बाद अब 30 नवंबर को दिल्ली में भारत बचोओ रैली का आयोजन करेगी।