देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ एशिया का सबसे बड़ा हथियार मेले डिफेंस एक्सपो 2020 का आगाज बुधवार को नवाबों की नगरी लखनऊ में हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोपहर करीब 2 बजे एक्सपो का औपचारिक शुभारम्भ किया।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यात कारोबारियों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार प्रक्रियागत अड़चनों को दूर करने के लिए व्यवस्था का तेजी से डिजिटलीकरण कर रही है और इसे पारदर्शिता बनाया जा रहा है।
देश की ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक धरोहर और सैन्य शक्ति का शनिवार को राजपथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल में प्रदर्शन किया गया। आगामी मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह की परेड से पहले शनिवार को राजपथ पर इसका पूर्वाभ्यास किया गया। परेड के दौरान कोविड महामारी का पूरा असर दिखाई दिया।