जेटली ने पत्र में लिखा है कि पिछले 18 महीने से मेरी सेहत ठीक नहीं है, खराब स्वास्थ्य की वजह से वे मंत्री नहीं बनना चाहते। जेटली ने सेहत में सुधार के लिए पीएम से वक्त मांगा है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 6 जिलों की 13 सीटों पर मतदान चल रहा है। पहले चरण के चुनाव में मतदाता कई दिग्गजों की किस्मत तय करेंगे, इनमें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, सुखदेव भगत, पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी और पूर्व मंत्री व दिग्गज कांग्रेसी नेता ददई दुबे जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उच्चस्तरीय बैठक में प्रशासनिक मशीनरी से पूरी तरह सजग रहने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समन्वित प्रयास करने का निर्देश दिया।
कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि बेलगावी जिले में गोकक ग्रामीण थाना क्षेत्र के होसुर गांव में एक परिवार के चार सदस्यों के शव उनकी छत से लटका मिला।
सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन की अवधि का पूरा वेतन कर्मचारियों को दिए जाने के केंद्र के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया और कहा कि 12 जून को आदेश सुनाए जाने तक संबंधित नियोक्ताओं के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।
दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के किसानों ने रविवार को अपील की कि 27 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात करें, तो सभी अपने-अपने घरों में थाली बजाएं। सभी धरना स्थलों पर 11-11 किसान आज से बुधवार तक अनशन करेंगे और भाजपा नेताओं को ज्ञापन सौंपकर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करेंगे।