नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में सक्रिय मामले 66,846 बढ़कर 9 लाख के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,26,789 नए मामले दर्ज होने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गई है। इस दौरान 59,258 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1 करोड़ 18 लाख 51 हजार 393 हो गई है। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं। इसी अवधि में 685 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,66,862 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर घटकर 1.29 फीसदी रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 29,289 बढ़कर 5,02,982 हो गए हैं, जबकि 322 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 56652 हो गया है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 6438 बढ़कर 58883 हो गए हैं और 4469 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 4478 बढ़कर 31987 हो गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 8924 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 2123 बढ़कर 19455 हो गए हैं और अब तक 11,133 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4147 बढ़कर 49273 हो गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 12,731 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 1531 बढ़कर 31806 हो गए हैं, जबकि 14710 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पंजाब में सक्रिय मामले 58 घटकर 25855 रह गए हैं, जबकि 7278 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 27743 हो गई है तथा अब तक 12821 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1904 बढ़कर 26059 हो गओ हैं, जबकि 4086 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 1336 बढ़कर 18684 हो गए हैं और अब तक 4620 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में इस दौरान सक्रिय मामले 1157 बढ़कर 15237 हो गए हैं और अब तक 3219 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 14290 हो गए हैं और 10363 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 13712 हो गए हैं और 1741 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 13276 हो गए हैं, जबकि 7262 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले 971 बढ़कर 5926 हो गए हैं, जबकि 1591 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से अब तक राजस्थान में 2866, जम्मू-कश्मीर में 2018, ओडिशा में 1923, उत्तराखंड में 1741, असम में 1111, झारखंड में 1151, हिमाचल प्रदेश में 1090, गोवा में 840, पुड्डुचेरी में 687, त्रिपुरा में 393, मणिपुर में 374, चंडीगढ़ में 388, मेघालय में 150, सिक्किम में 136, लद्दाख में 130, नागालैंड में 92, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 11, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 तथा लक्षद्वीप में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।