देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 81,484 मामले सामने आए हैं, जबकि महामारी से निजात पाने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम 78,877 रहने से सक्रिय मामलों में 1,500 से अधिक की वृद्धि हुई है। इसी अवधि में 1,095 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है।
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकवादी मारे गए हैं। उनके पास से एक एके राइफल और एक पिस्तौल के अलावा मैगजीन तथा अन्य हथियार एवं गोले बारूद बरामद हुए हैं।
राज्यसभा में सोमवार को महिला दिवस के मौके पर महिला सांसदों ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के उल्लेखनीय योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें संसद में 33 प्रतिशत या उससे भी अधिक आरक्षण देने की मांग की। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस की छाया वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण दिया था। महिलाओं को अब लोकसभा और राज्यसभा में आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए।
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ नॉर्थ-ईस्ट खासकर असम में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिल को अपनी मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति ने बिल पर दस्तखत कर दिए, जिसके बाद यह कानून का रूप ले लिया है।
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण सक्रिय मामलों की दर गिरकर 6 फीसदी से नीचे आ गई है, जबकि रिकवरी रेट 92.5 प्रतिशत से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार को नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई और शनिवार के 45,674 की तुलना में 45,903 सामने आने से संक्रमितों की संख्या संख्या 85.53 लाख से अधिक हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश एन वी रमन भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) होंगे। आगामी 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति रमन के नाम की सिफारिश की है।
टैक्स स्लैब को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स पेयर्स को राहत देते हुए कहा कि अब 5 लाख की आमदनी तक कोई टैक्स नहीं देना होगा।