कोरोना वायरस के खिलाफ 16 जनवरी को देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जा रही है, जिसे देखते हुए इस बार पोलियो रविवार या पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 31 जनवरी को मनाया जाएगा। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे, इसे देखते हुए पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कार्यक्रम में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक वायरस की पहचान के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक जीनोम सिक्वेंसिंग प्रयोगशाला की शुरुआत की गई। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की इकाई इंस्टीट्यूट ऑफ जिनॉमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) की मदद से स्पाइसहेल्थ ने यह चल प्रयोगशाला बनाई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत गुरुवार को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चंडीगढ़-हिसार एयर टैक्सी सेवा का उद्घाटन किया। इस दौरान खट्टर ने कहा कि ये 4 सीट का छोटा जहाज है और देश में पहली बार इस प्रकार का छोटा जहाज एयर टैक्सी के रूप में चलाया जा रहा है।
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों पर किसान संगठन और सरकार के बीच जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से 2 दिन पहले बनाई गई कमेटी से भूपिंदर सिंह मान ने खुद को अलग कर लिया है। कमेटी बनने के बाद से ही भूपिंदर सिंह के नाम को लेकर बवाल हो रहा था। किसानों का कहना था कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान पहले ही तीनों कृषि कानूनों का समर्थन कर चुके हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पोंगल के दिन तमिलनाडु का दौरा किया। इस दौरान मदुरै पहुंचे राहुल गांधी ने अवनीपुरम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तमिल संस्कृति और इतिहास को देखना काफी प्यारा अनुभव था। मैं यहां आया हूं क्योंकि मुझे लगता है कि तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास भारत के भविष्य के लिए आवश्यक है।
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। साक्षी ने कहा कि ओवैसी अब बिहार के बाद पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सहायता करेंगे।
एनसीबी ने कई स्थानों पर छापेमारी की है। एनसीबी ने समीर खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने बताया कि समीर खान को गिरफ्तार करने के बाद ड्रग्स मामले में जांच तेज कर दी है।
देश में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.03 फीसदी रह गई है, वहीं संक्रमण से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या फिर 200 से नीचे आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,946 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 5 लाख 12 हजार से अधिक हो गई है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने मकर संक्रांति के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू समेत अन्य त्योहारों की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह के संचार की कामना की है।