देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 839 कोरोना मरीजों की मौत होने से मतृकों का आंकड़ा 1.70 लाख के करीब हो गया है।
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि वह केन्द्रीय बलों के दुस्साहस को देखकर स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। ममता बनर्जी ने उत्तरी 24 परगना जिले में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय बल मेरे दुश्मन नहीं हैं लेकिन वे गृह मंत्री अमित शाह के आदेश का पालन कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंचे। मोदी ने यहां कूचबिहार में हुई हिंसा पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। बीजेपी के पक्ष में जन समर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को दोहराया कि राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया कि मुझे खुशी है कि भाजपा मेरे चैट को अपने नेताओं की बातों से ज्यादा गंभीरता से ले रही है। उन्हें ज्यादा उत्साहित होने के बजाय साहसपूर्ण ढंग से मेरे चैट के कुछ हिस्से को छोड़कर पूरी बातचीत को जारी करना चाहिए।
बिहार में किशनगंज जिले के नगर थाना प्रभारी की पश्चिम बंगाल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि थाना प्रभारी अश्विनी कुमार बाइक लूट की घटना को लेकर सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के पनतापाड़ा में छापेमारी करने के लिए अपनी टीम के साथ गए थे। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने अपराधियों के बचाव में पुलिस टीम पर हमला कर दिया और थानेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 44 सीटों पर शनिवार को हो रहे चौथे चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 53.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान बीच कूच बिहार में चुनाव हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई है।
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या दस लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 1,45,384 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 32 लाख 5 हजार 926 हो गई है।
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में अमरावती के वेल ट्रीट कोविड अस्पताल में शुक्रवार रात को भीषण आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार आग दूसरी मंजिल पर आईसीयू की एसी इकाई में लगी। सुरक्षा सावधानियों के कारण करीब 27 मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित हो गए है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। संघ ने ट्वीट कर कहा कि मौजूदा समय में उनमें कुछ हल्के लक्षण दिख रहे हैं।