देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड 2 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,00,739 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमण के रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद इसके इलाज में उपयोग किए जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी की बात सामने आई है। मोदी सरकार ने भी माना है कि देश में रेमडेसिविर की कमी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में रेमडेसिविर की कमी इसलिए हुई क्योंकि इसका उत्पादन कम हो गया था क्योंकि कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कूच बिहार जिले के सीतलकुची में की गई हत्याओं के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। ममता बनर्जी बुधवार को कूच बिहार के सीतलकुची में केन्द्रीय बलों की कार्रवाई के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मिलीं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार कर दिया है। योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल अभी लॉकडाउन नहीं होगा। सरकार का प्रयास लोगों के जीवन के साथ उनकी आजीविका का भी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह सेल्फ आइसोलेशन में है। योगी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पॉजिटिव पाए जाने के बाद अखिलेश यादव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अखिलेश ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,84,372 नए मामले सामने आए है। देश में पहली बार एक्टिव केस में 1 लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और मौत का आंकड़ा भी इस साल पहली बार 1,000 के पार गया है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना संकट से निपटने के लिए कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया है। प्रदेश में बीते साल की तरह पूर्ण लॉकडाउन नहीं रहेगा, लेकिन सभी गैर-जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी और बेवजह निकलने पर रोक होगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने 14 अप्रैल को रात 8 बजे से सूबे में धारा 144 लागू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अगले 15 दिन तक संचार बंदी लागू की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेशों में प्रवासी बच्चों और श्रमिकों के बच्चों की संख्या के साथ उन्हें मिलने वाले लाभों से संबंधित आंकड़ा देने का प्रदेश सरकारों को निर्देश दिया।