मुंबई। ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को मेडिकल जांच केलिए अस्पताल लेकर पहुंची और फिर कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया। एनसीबी को 18 जनवरी तक समीर खान की कस्टडी मिली है। उधर एनसीबी ने सुबह मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान एक पांच सितारा होटल से एक विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। एनसीबी ने जैसे ही विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया उसने पाउडर जैसे पदार्थ को निगल लिया। एनसीबी अधिकारियों को शक है कि यह कोकीन हो सकता है। एनसीबी ने यह छापेमारी ड्रग पेडलर करन सजनानी की निशानदेही पर की।
इससे पहले एनसीबी ने लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को समीर खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। करन सजनानी से पूछताछ के बाद ही एनसीबी ने समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। समीर खान से पूछताछ के बाद एनसीबी ने उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की, वहां पर भी समीर के ड्रग लिंक को तलाशा जा रहा है। आपको बता दें कि समीर खान पर ड्रग पेडलर करन सजनानी को फंडिंग करने का भी आरोप लगा है। एनसीबी को शक है कि करन के ड्रग सिंडिकेट में समीर खान एक्टिव मेंबर था। एनसीबी ने खार में जब करन के घर पर गांजे की खेप बरामद की थी उसी मामले के तहत यह गिरफ्तारियां की जा रही हैं।