सुप्रीम कोर्ट ने देश को दहला देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के गुनाहगार विनय शर्मा की राष्ट्रपति द्वारा खारिज दया याचिका को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में संस्कृत के मुस्लिम शिक्षक की नियुक्ति के खिलाफ छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच अब मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान के समर्थन में कुछ छात्रों ने रैली निकाली। छात्रों ने कहा कि धर्म के आधार पर भेदभाव गलत है।
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1336 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 50 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 640 हो गया है।
गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की सनसनीखेज हत्या के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए तीन प्रमुख साजिशकर्ताओं को सूरत से गिरफ्तार कर लिया।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग ने 243 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए बिहार के 38 जिलों में 55 काउंटिंग सेंटर पर 414 हॉल बनाए हैं। पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।