वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट आज पेश हुआ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने मेड इन इंडिया टैबलेट के जरिए बजट पढ़ा, क्योंकि इस साल बजट को पेपरलेस रखा गया। आम बजट में स्वास्थ्य एवं देखभाल, वित्तीय पूंजी एवं बुनियादी ढांचा, आकांक्षी भारत के लिए समग्र विकास, मानव संसाधन विकास, अनुसंधान एवं नवाचार और न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन पर जोर दिया गया है।
कानपुर में कुख्यात आरोपी विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घात लगाकर हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में डीएसपी समेत 8 पुलिस वाले शहीद हो गए और 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस को रोकने के लिए पहले से ही जेसीबी लगा कर रास्ता रोक रखा था।
निर्भया को सात साल बाद आखिरकार इंसाफ मिलेगा। निर्भया मामले के दरिंदों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन के जीवन के अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। दोषियों में से एक की दया याचिका पर राष्ट्रपति की तरफ से कोई फैसला नहीं आया है लेकिन जैसे ही फैसला आएगा इसके बाद मात्र पंद्रह दिन में इन चारों को फांसी पर लटका दिया जाएगा।
मुखर्जी नगर इलाके में ग्रामीण सेवा ड्राइवर और उनके बेटे के साथ पुलिस ने मारपीट की। इसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने थाने पर पुलिस की मारपीट का विरोध किया।
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। शेहला पर सेना के खिलाफ भ्रम फैलाने का आरोप लगाया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेना अस्पताल में ब्रेन सर्जरी के बाद उनकी हालत में लगातार तीसरे दिन भी कोई सुधार नहीं हुआ है। गुरुवार को सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने मुखर्जी की स्थिति को लेकर जानकारी साझा की।
चेन्नई मेट्रो ने नौकरी के लिए एक महिला का आवेदन जरूरत से अधिक योग्यता होने पर खारिज कर दिया। महिला ने चेन्नई मेट्रो के इस फैसले को मद्रास हाईकोर्ट में चुनौती दी, लेकिन हाईकोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा।