बिहार विधानसभा की 243 सीटों के साथ-साथ 11 राज्यों की कुल 58 विधानसभा सीटों और बिहार की एक संसदीय सीट वाल्मीकि नगर में हुए उपचुनाव के नतीजे भी मंगलवार को आएंगे। इन नतीजों के साथ ही देश और कई राज्यों की राजनीति की दशा और दिशा तय हो सकेगी।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर में 14 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य 31 घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोरोना वायरस से लड़ने में देश के सभी वैज्ञानिक अपने अनुसंधानों के जरिए योगदान दे रहे है। इसी क्रम में एलएंडटी डिफेंस के वैज्ञानिकों ने ऐसा विसंक्रामक टनल बनाया है, जिसमें कोहरे की सूक्ष्म बूंदों का इस्तेमाल किया जाता है।
सुप्रीम कोर्ट इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार करेगा कि क्या किसी व्यक्ति को जमानत की शर्तोँ के तहत सोशल मीडिया के इस्तेमाल से रोका जा सकता है। सचिन चौधरी की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि वह इस महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार करेगी कि क्या जमानत की शर्तों में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को शामिल किया जा सकता है, खासकर तब जब उस व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया के दुरुपयोग का कोई आरोप नहीं है।
चीन में फैला करॉना वायरस अब धीरे-धीरे दुनिया के कई दूसरे देशों में पैर पसारना शुरू कर चुका है। भारत में मुंबई और जयपुर के बाद अब बिहार के छपरा में संदिग्ध मरीज का पता चला है, उसमें जानलेवा कोरोना वायरस जैसे लक्षण मिले हैं। युवती को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।