नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर फिर निशाना साधते हुए झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं कभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकट सहयोगी रहे मिश्रा ने बुधवार को फिर दावा किया कि राजधानी में वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या सरकार के आंकड़ों की तुलना में कहीं अधिक हैं और वह सरकार को सच बताने पर विवश कर देंगे।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1 ही दिन में सबसे ज्यादा 20 संक्रमितों की मौत की जानकारी दी है। पिछले दो दिन में यह वायरस 33 लोगों की जान ले चुका है और कुल मृतक 106 हो गए हैं. जबकि 7998 संक्रमित हुए हैं। मिश्रा ने दिल्ली में कोरोना से 341 मौतों का दावा करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने 1 मई से 10 मई तक केवल 1 कोरोना मौत दिखाई थी, अब 2 दिन में 38 मौतें माननी पड़ी। हमने झूठ की पोल खोली, अस्पतालों, श्मशान घाट का सच दिखाया। हम केजरीवाल सरकार को कोरोना मौतों पर झूठ नहीं बोलने देंगे।