चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत गुरुवार को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चंडीगढ़-हिसार एयर टैक्सी सेवा का उद्घाटन किया। इस दौरान खट्टर ने कहा कि ये 4 सीट का छोटा जहाज है और देश में पहली बार इस प्रकार का छोटा जहाज एयर टैक्सी के रूप में चलाया जा रहा है। आज पहले चरण में इसकी सेवा चंडीगढ़ से हिसार में शुरू की गई है। इसकी उड़ान लगभग 45 मिनट की होगी। यह टैक्सी ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही चलेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एयर टैक्सी का दूसरा चरण 18 जनवरी से हिसार से देहरादून के लिए शुरू किया जाएगा और तीसरा चरण 23 जनवरी से हिसार से धर्मशाला के लिए शुरू किया जाएगा। एयर टैक्सी को प्राइवेट टैक्सी के तौर पर बुक किया जा सकेगा। इसके रेट अलग होंगे। चंडीगढ़ से हिसार के लिए 1755 रुपए किराया देना होगा। आने वाले दिनों में कई रूट पर एयर टैक्सी चलेगी।