कोयला घोटाला और मवेशियों की तस्करी तथा उनसे संबंधित लेनदेन की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कोलकाता सहित पूरे पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर संयुक्त छापे मारे। रिपोर्ट के अनुसार जांचकर्ताओं ने दक्षिण और मध्य कोलकाता के कुछ हिस्सों, दुर्गापुर और आसनसोल में लगभग 13-14 स्थानों पर छापे मारे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सुझाव दिया कि कोरोना संकट के कारण तमाम वित्तीय समस्यायों का सामना कर रहे गरीब, किसान और मध्यम वर्ग को राहत देने की पहल की जानी चाहिए।
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ शहर में कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली एक छात्रा निकिता तोमर (21 वर्ष) की एक युवक तौसीफ ने सोमवार शाम दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। घटना अग्रवाल कॉलेज के सामने की सड़क पर हुई, जब पेपर देने के बाद बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता बाहर निकली।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को सभी राज्यों को परामर्श जारी करते हुए कहा है कि देश में चुनिंदा आर्थिक गतिविधियों के लिए दी जा रही ढील के दौरान प्रवासी मजदूरों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
आज 1 अगस्त से कई बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों में कई बदलाव आम लोगों की आम जरूरतों से संबंधित हैं। हो सकता है इनमें से कई तब्दीलियों के बारे में आपको पता हो, मगर बहुत से पाठक ऐसे भी हैं जो इनसे अनभिज्ञ हैं। तो इस महीने के पहले दिन से क्या अहम परिवर्तन होने जा रहे हैं, आप भी जानिए।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में रविवार को हुए अग्निकाण्ड में मारे गए 43 लोगों के परिजनों का बुरा हाल है। किसी ने अपना बेटा तो किसी ने भाई खो दिया, वहीं किसी का सुहाग उजड़ गया।