नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने हरिनगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके चुनावी गाने के लिए नोटिस भेजा है। हरि नगर विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी के चुनावी गाने 'बग्गा बग्गा हर जगह' पर नोटिस जारी किया है और 48 घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया है। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वो बताएं क्यों नहीं उनके गाने पर आने वाला खर्च उनके चुनावी खर्च में नहीं गिना जाए। आयोग के नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर भाजपा प्रत्याशी दिए गए समय में जवाब देने में अक्षम रहे तो इस विषय पर मीडिया सर्टिफिकेट और मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का निर्णय अंतिम होगा।
इन सबके बीच तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया कि मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुझसे डर गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को पिछले चार दिनों में 40 बार हरिनगर भेजा गया है। मैं एक आम आदमी हूं और मेरे खिलाफ लड़ रहे केजरीवाल के प्रत्याशी के पास 50 करोड़ की संपत्ति है।
उधर चुनाव आयोग ने मॉडल टाउन से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज कराया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने शाहीन बाग को लेकर विवादित ट्वीट किए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा कि मुझ पर जिस तरह से एफआईआर हुई है वह एक तरह की ज्यादती है, क्योंकि दंगा करने वाले खुला घूम रहे हैं। बस जलाने वाले खुला घूम रहे हैं। भड़काऊ भाषण देने वाले खुला घूम रहे हैं। पुलिस पर पत्थर मारने वाले खुला घूम रहे हैं और हमने एक ट्वीट कर दिया तो आप एफआईआर कर रहे हैं।