नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के एक दिन में रिकॉर्ड 62 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए है। संक्रमण के 68 हजार से अधिक नए मामले आने के कारण सक्रिय मामले भी बढ़े है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 62,282 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 21,58,946 हो गई है। इस दौरान संक्रमण के 68,898 नए मामले सामने आने से सक्रिय मामले 5633 बढ़ गए हैं, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29,05,823 हो गया है। देश में वर्तमान में 6,92,028 सक्रिय मामले हैं। देश में बीते 24 घंटों में 983 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 54,849 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामले 23.82 प्रतिशत और संक्रमण मुक्त होने वालों की दर 74.30 प्रतिशत है, जबकि मृतकों की दर 1.89 प्रतिशत है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2078 बढ़कर 1,62,806 हो गई है, जबकि 326 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 21,359 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 87,177 हो गए हैं। राज्य में अब तक 3001 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में मरीजों की संख्या 1052 बढ़ने से अब 82,165 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 102 बढ़कर 4429 पर पहुंच गया है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 128 बढ़कर 53,283 हो गए है, जबकि 6239 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में 1134 मरीज कम हुए है, जिससे सक्रिय मामले 48,511 हो गए है, जबकि 2733 लोगों की मौत हुई है। बिहार में 757 मरीज कम होने से अब सक्रिय मामलों की संख्या 26,789 हो गई है, जबकि 492 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के 27,696 सक्रिय मामले हैं तथा 2634 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में कोरोना के 21,687 सक्रिय मामले हैं और 737 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,308 है और 2853 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले की संख्या में 134 की वृद्धि होने से यह संख्या 11,271 हो गए हैं। संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4257 हो गई है।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1171, पंजाब में 957, राजस्थान में 926, जम्मू-कश्मीर में 578, हरियाणा में 578, ओडिशा में 380, झारखंड में 286, असम में 221, केरल में 191, उत्तराखंड में 187, छत्तीसगढ़ में 168, पुड्डुचेरी में 137, गोवा में 126, त्रिपुरा में 69, चंडीगढ़ में 31, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 31, हिमाचल प्रदेश में 23, मणिपुर और लद्दाख में 18-18, नागालैंड में 8, मेघालय में 6, अरुणाचल प्रदेश में 5 और सिक्किम में 2 लोगों की मौत हुई है।