नई दिल्ली। कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच कर प्रभावितों का शीघ्र पता लगाकर संक्रमण को नियंत्रित करने की मुहिम में देश में कुल जांच का आंकड़ा 9 दिसंबर को 15 करोड़ को पार कर गया। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के 10 दिसंबर को जारी आंकड़ों में बताया गया कि 9 दिसम्बर तक कुल जांच का आंकड़ा 15 करोड़ 7 लाख 59 हजार 726 पर पहुंच गया है। 9 दिसंबर को 9 लाख 22 हजार 959 कोरोना जांच की गईं। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक दिन में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकॉर्ड है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर कम होकर 3.81 प्रतिशत हो गई है और इसमें हर दिन गिरावट आ रही है। बीते 24 घंटे में 31,521 नए केस सामने आए और 37,725 मरीज ठीक हुए, जबकि 412 मरीजों की मौत हो गई। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 97.67 लाख के पार पहुंच चुका है, जिनमें से 92.52 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक 1.41 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में वर्तमान में 3,72,293 मरीजों का इलाज चल रहा है।