आम्रपाली ग्रुप के साढ़े 6 करोड़ रुपये के अवैध डायवर्जन के मामले में धोनी का भी नाम सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में उनकी महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का नाम आया है।
कोरोना का असर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के महत्वकांक्षी मिशन 'गगनयान' पर भी पड़ा है। रूस में लॉकडाउन की वजह से यूरी ए. गैगरीन रिसर्च एंड टेस्ट कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में भी कामकाज बंद होने से यहां भारत के चार अंतरिक्ष यात्री की ट्रेनिंग भी रुक गई है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि जयपुर समेत देश के पांच बड़े शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हालात चिंताजनक हैं। विशेषकर जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना संक्रमण के काफी मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार जयपुर के अलावा मुंबई, पुणे, इंदौर और कोलकाता जैसे बड़ी आबादी वाले शहर भी शामिल हैं। इसके लिए छह अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय टीमें गठित की है, जो हालात का जायजा लेकर केन्द्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।
तीन कृषि सुधार कानूनों को सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के उद्देश्य पर आधारित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पुरानी सोच से किसानों एवं खेती का अच्छा नहीं होगा और असफलता के डर से बदलावों को रोका नहीं जा सकता है।
अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े विवाद को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को एक बार फिर धमकी भरे कॉल आए हैं। देशमुख के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि देशमुख को यह फोन बुधवार तड़के 6 बजे आया था। इससे पहले मंगलवार को किसी अन्य व्यक्ति ने भी फोन कर धमकी दी थी।
रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अनधिकृत ब्रांड की पैकेज्ड पानी की बोतलें बेचे जाने के खिलाफ देशव्यापी अभियान में 1371 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग छह लाख 80 हजार रुपए मूल्य की करीब 70 हजार पानी की बोतलें पकड़ी गयीं हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आतंकवादियों से सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार देविंदर सिंह के मामले की जांच NIA को सौंपे जाने पर संदेह व्यक्त किया और कहा कि यह आरोपी से राज उगलवाने की बजाय उसे खामोश करने की कोशिश है।