वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट में मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान के लिए 12300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं घर-घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए शुरू किए जल-जीवन अभियान के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के 3.60 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगे के दौरान सरदारपुरा हिंसा के 17 दोषियों को कुछ अलग तरह की शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने का मंगलवार को निर्देश दिया। खंडपीठ की जमानत की शर्तों के मुताबिक कुछ दोषी इंदौर और कुछ जबलपुर में रहकर धार्मिक और सामाजिक कार्य करेंगे।
प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने देशभर में बड़ी संख्या में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने की व्यवस्था करने से जुड़े केन्द्र सरकार के निर्णय को तुगलकी फरमान बताया है। पार्टी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने ऐसा निर्णय लेकर लाखों श्रमिकों के साथ एक मजाक किया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार किसी भी संकट को लेकर उनकी चेतावनी पर गौर करने को तैयार नहीं है और देश की जनता को खतरे में डाल रही है।
असम की जनता ने फिर से डबल इंजन सरकार पर पना विश्वास व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने फैसला कर लिया है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को सत्ता में फिर से लेकर आएंगे।