केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के साथ मिलकर फिर से जंगलराज लाना चाहता है।
कांग्रेस ने कहा है कि महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार के गठन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा शिवसेना के साथ पार्टी ने अपना पक्ष रख दिया है और उसे उम्मीद है कि कोर्ट में लोकतंत्र की जीत होगी।
पर्यावरण को हो रहे भारी नुकसान के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार ही इस्तेमाल किये जाने वाले प्लास्टिक को समाप्त करने पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार दो अक्टूबर को जब बापू की 150वीं जयंती मनायेंगे तो इस अवसर पर हम उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करेंगे बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे।
बंगाल की खाड़ी से उत्तर की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान बुलबुल के कारण किसी किस्म के नुकसान से बचने के लिए राहत और बचाव कार्य हेतु नौसेना के तीन जहाज और एक विमान को तैयार रखा गया है
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड 2 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,00,739 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गई है।
भूतपूर्व सैनिकों द्वारा सेनाओं के कथित राजनीतिकरण को लेकर तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे गये कथित पत्र को लेकर विवाद पैदा हो गया है।