टूलकिट मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि ने पुलिस को मीडिया में जांच से जुड़ी कोई भी सामग्री लीक होने से रोकने का अनुरोध करते हुए गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। दिशा रवि ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अनुरोध किया है कि पुलिस को उनके खिलाफ जांच से जुड़ी कोई भी सामग्री मीडिया में लीक करने से रोका जाए।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और कहा कि सत्ताधारी व्यक्ति को इस तरह के हस्तक्षेप की मांग नहीं करनी चाहिए।
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में कॉलेज के बाहर छात्रा निकिता की हत्या मामले में रविवार को महापंचायत के बाद बवाल हो गया है। महापंचायत के बाद दिल्ली-आगरा हाईवे पर जमकर हंगामा हुआ। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की शेष बची परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। बोर्ड ने इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में करोड़ों रुपए की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हम जिन विभिन्न कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं, वे पुडुचेरी के लोगों के जीवन में सुधार करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ग्रामीण और तटीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। पूरे भारत में कृषि क्षेत्र को इससे लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यूपी 112 की हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप नंबर 7570000100 पर धमकी भरे मैसेज के बाद सक्रिय पुलिस ने गोमतीनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दी है।