कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजममार्ग संख्या 31 पर कोसी पुल के पास ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग शादी के लिए लड़का देखने के लिए पूर्णिया गए थे और वापस पूर्णिया से समस्तीपुर के रोसड़ा लौट रहे थे, इस दौरान कोसी पुल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो टकरा गई। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के जरिए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के मलबे को हटाया और जाम खुलवाया।
मृतकों की पहचान शिवजी महतो, नंदलाल महतो, राजकुमार, अजय महतो, रामस्वरुप साह एवं संतोष कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल कैलाश महतो, अर्जुन महतो व सुनील महतो का इलाज फिलहाल चल रहा है। तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटिहार में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मौत होने की दुखद जानकारी मिली है। पीएम ने मृतक के स्वजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।