उन्नाव। बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का रुख किया है। ओवैसी ने हाल के दिनों में यूपी का दौरा कर समर्थकों से मुलाकात की और पार्टी के लोगों के साथ बैठक की। यूपी में ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई में छोटे और क्षेत्रीय दलों ने भागेदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया गया है, जिसमें ओवैसी की पार्टी भी शामिल है। इन सबके बीच उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। साक्षी महाराज ने कहा कि ओवैसी ने बिहार में भाजपा की मदद की थी। पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी मदद करेंगे।
साक्षी महाराज का बयान सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि हम लोग पहले से ही कहते रहे हैं कि ओवैसी भाजपा के इशारे पर ही आते जाते हैं। उनके हेलीकॉप्टर में ईंधन कौन डलवाता है, यह सब लोग जानते हैं। अब भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने खुलकर ही बोल दिया कि बिहार में ओवैसी ने हमारी मदद की, बंगाल और यूपी में भी करेंगे। भाजपा के चेहरे से नकाब उतर गया है। जनता को सब साफ-साफ दिखाई देने लगा है।