देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले दो दिन तक 24 हजार से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इसमें कुछ कमी आयी है, लेकिन इस अवधि में 467 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 20 हजार के पार हो गयी है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 90 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इस बीच राज्य में मतदान खत्म होने के साथ ही तमाम टीवी चैनल्स और सर्वे एजेंसियों ने राज्य का एग्जिट पोल जारी कर दिया है।