मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व एनसीपी नेता अजीत पवार को बड़ी राहत मिली है। 70 हजार करोड़ के घोटाले में पवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने क्लीनचिट दे दी है। उल्लेखनीय है कि अजीत ने भाजपा को समर्थन 22 नवंबर को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
बता दें कि 22 नवंबर को एनसीपी विधायक दल का नेता होने के नाते अजीत ने पार्टी के विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी, जिसमें उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का जिक्र किया था। इसके बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। एनसीपी ने 22 को ही जंयत पाटिल को विधायक दल का नया नेता चुन लिया। इसके बाद एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई, जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई और फैसला मंगलवार को आएगा।