जयपुर। सिर दर्द कई तरह का होता है, लेकिन अगर आपको सिर व चेहरे पर बिजली कौंधने जैसा तेज दर्द हो तो आपको सावधान होने की जरूरत है। यह गंभीर न्यूरो डिजिज ट्राइजेमिनल न्यूरोलजिया हो सकती है। आमतौर पर युवाओं में ज्यादा देखे जाने वाली इस बीमारी में दर्द का पहला अटैक आते ही बिना देर किए विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस रोग में लापरवाही जानलेवा भी हो सकती है। चेहरे में होने वाला हर दर्द ट्राइजेमिनल न्यूरोलजिया हो ऐसा जरूरी नहीं है। इसीलिए विशेषज्ञ से सही परामर्श लेकर बीमारी की सही जानकारी प्राप्त कर इलाज कराना मरीज के लिए फायदेमंद है।
युवा ज्यादा बीमार
सीनियर पेन एक्सपर्ट डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि ट्राइजेमिनल न्यूरोलजिया सिर व चेहरे में होने वाले दर्द में सबसे ज्यादा पीड़ादायक और असहनीय दर्द है। 25 से 40 वर्ष के बीच के युवाओं में इसके लक्षण ज्यादा देखने को मिलते हैं। इस रोग के कारण ट्यूमर, न्यूरोमा, एपिर्मोइड आदि गांठे हो सकती हैं। ट्राइजेमिनल नाड़ी के पास से गुजरने वाली खून की धमनी कभी-कभी लूप का आकार ले लेती है। इस धमनी में होने वाली धड़कन से बार-बार नस को चोट लगने के कारण ये बिजली की तरह अचानक तीव्र गति से चेहरे पर दर्द करती है।
रेडियोफ्रिक्वेंसी एब्लेशन से उपचार
डॉ. शर्मा ने बताया कि एमआरआई जांच द्वारा इस रोग का पता लगाया जा सकता है। इस बीमारी का इलाज सर्जरी से ही संभव था, लेकिन अब रेडियोफ्रिक्वेंसी एब्लेशन तकनीक से बिना सर्जरी इलाज हो सकता है।