जयपुर। फेडरेशन ऑफ क्लिनिकल सोनोलोजिस्ट की ओर से केके रॉयल एण्ड कन्वेशन सेंटर में तीन दिवसीय सोनोग्राफी पर राष्ट्रीय सेमिनार की शुरूआत हो गई। सेमिनार में भारत के विभिन्न राज्यों से करीब 250 सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर्स सेमिनार में हिस्सा लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन केके अग्रवाल ने किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनोग्राफी में एडवांसमेंट हो रहे है। पॉइंट ऑफ केयर सोनोग्राफी को कैथोस्कोप में लगाएंगें तो पूरा सोनोग्राफी देख सकते है। इसे फोन से भी अटैच कर सकते है। उन्होंने बताया कि जैसे एप्पल फोन में एसीजी आया है उसी तरह एकोपयोसी और अल्ट्रासाउण्ड भी आएगा। अण्डकोष, थाइरायड और लग्स से जुड़ी बीमारियों पर सेशन हुए। महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं और बच्चों के विकारों पर सेशन होंगे।