जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में पहली बार एक्सप्लोर क्रेनिया वर्टिब्रल जंक्शन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। एम्स नई दिल्ली सहित देश के नामचीन न्यूरो सर्जन्स ने तिरछी रीढ़ की हड्डी को सीधी करने (थोरको लेम्सा खिपोप्लिओस) तथा क्रिमियो वर्टिब्रल जंक्शन के फ्रैक्चर के थ्रीडी तकनीक से लाइव ऑपरेशन किए। इसके बाद इस तकनीक के बारे में विशेषज्ञों ने व्याख्यान देकर समझाया।
वर्कशॉप संयोजक व एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. जितेन्द्र शेखावत ने बताया कि न्यूरो सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में दो सर्जरी का लाइव डेमो दिया गया। पहली सर्जरी लखनऊ के एसजीपीजीआई के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय बिहारी, सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के न्यूरो सर्जन डॉ. उगन, महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के न्यूरो सर्जन डॉ. पंकज गुप्ता ने की। इन चिकित्सकों ने आगरा निवासी देवेश की क्रेनियो वर्टिब्रल जंक्शन के फ्रेक्चर का करीब पांच घंटे में थ्रीडी तकनीक से ऑपरेशन किया।
दूसरा ऑपरेशन एम्स नई दिल्ली के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. सुशांत काले, एसएमएस की एनीसथीसिया डॉ. शोभा पुरोहित, न्यूरो सर्जन डॉ. गौरव जैन ने सिरसा निवासी 12 साल की बालिका एकता की रीढ़ की तिरछी हड्डी का करीब सात घंटे चले इस ऑपरेशन का लाइव दिल्ली, जोधपुर, बीकानेर, लखनऊ सहित देश के विभिन्न अस्पतालों में देखा गया। इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, न्यूरो सर्जन डॉ. वीडी सिन्हा, एसएमएस न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. एसके जैन ने भी ऑपरेशन की वर्कशॉप में लाइव डेमो देखा।