लंदन। वैज्ञानिकों ने दावा किया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्यूनिटी को बढ़ाकर हर तरह के कैंसर से लड़ सकते हैं। इंग्लैंड की कार्डिफ यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि इंसान के ब्लड सेल में किलर टी सेल होता है। यह एक तरह का इम्यून सेल होता है। यह शरीर में स्कैनर का काम करता है और शरीर के खतरे को समाप्त कर देता है।
इसके इस्तेमाल पर पाया कि ये सेल्स स्किन, ब्लड, कोलोन, हड्डियां, ओवेरियन और सर्वाइकल में होने वाले कैंसर सेल्स को टार्गेट करते हैं और हेल्दी सेल्स को नुकसान नहीं पहुंचाते है। कैंसर के इलाज में टी-सेल थेरपी में इम्यून सेल्स को निकालकर उन्हें मॉडिफाई कर मरीज के खून में वापस डाल दिया जाता है, जिससे ये इम्यून कैंसर सेल्स को समाप्त कर सकें। वैज्ञानिकों के अनुसार अगर इन टी-सेल थेरपी का हमला कैंसर सेल पर सफल रहता है, तो इससे कैंसर के हर मरीज को ठीक किया जा सकता है।