प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी 1977 के आम चुनाव में प्रचार के लिए राजस्थान दौरे पर आई थीं। इस दौरान वे आबू के देलवाड़ा मंदिर भी गईं और मंदिर के शिल्प सौष्ठव व बेमिसाल स्थापत्य को देख कर अभिभूत हो गर्इं। यह दुर्लभ चित्र नन्दकिशोर पारीक पुस्तकालय से प्राप्त हुआ।