आते ही जलाई मोबाइल की टॉर्च, रोशनी से चमचमाया सभा स्थल। इस पर मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से जनता ने रोशनी की है लग रहा है कि चुनावी सभा नहीं विजयी सभा है। कहा जनता का आदेश और आशीर्वाद लेने आया हूं। मोदी के एक घंटे के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे।