यह है 1976 में प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की हल्दीघाटी यात्रा का दृश्य। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद हैलीपैड पर अधिकारी उनका स्वागत कर रहे हैं। इन अधिकारियों में तत्कालीन आईएस अधिकारी पशुपतिनाथ भण्डारी एवं उदयपुर के सत्र न्यायाधीश गणपत सिंह भण्डारी भी हैं। इनसेट में चित्र भी उसी अवसर का है, जिसमें बार्इं ओर तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी भी नजर आ रहे हैं। ये चित्र गणपत सिंह भण्डारी ने नवज्योति को उपलब्ध कराए हैं।