सन् 1962 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू राजस्थान के दौरे पर आए थे। इस दौरान जब वे जयपुर आए तो पोदार समूह के उद्योगपति कांतिकुमार पोदार (काले सूट में) ने स्टेच्यू सर्किल स्थित पोदार हाउस (जिसे अब शादी ब्याह का गार्डन होटल हवेली कहा जाता है) में पं. नेहरू के सम्मान में रात्रि भोज दिया था। यह दुर्लभ चित्र पोदार हाउस का है, जिसमें दार्इं ओर तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया भी नजर आ रहे हैं।