Navajyoti Archives: इन्दिरा गांधी की जोधपुर में सभा
सन् 1971 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने राजस्थान में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। यह चित्र जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम का है, जिसमें आमसभा के दौरान उन्हें जोधपुर नगर परिषद की ओर से तलवार भेंट की गई थी। यह अलभ्य चित्र पत्रकार स्व. नन्द किशोर पारीक के पुस्तकालय से प्राप्त हुआ है।